श्री संत गाडगे बाबा हिंदी महाविद्यालय भुसावल

Welcome to SSGBHMV Website..


President’s Desk


Principal’s Desk

0
Successful Years

President’s message / अध्यक्षीय संदेश

हिंदी सेवा मंडल भुसावल सन 1950 से हिंदी भाषा क्षेत्र में राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार में कृत संकल्पित रहा है। इसे अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त है। मैं समस्त हिंदी प्रेमियों के सफल प्रयत्न द्वारा गतिमान विविध शैक्षिक  संस्थानों की ओर से   आप सब की प्रति सबके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं जिन्होंने हमारे लक्ष्य को हासिल करने में अपनी सहभागिता निभाई है ।भविष्य में भी उनका बहुमूल्य सहयोग हमें प्राप्त होता रहेगा, ऐसा विश्वास व्यक्त करते हुए  पुनः सभी को धन्यवाद।

                      वैश्वीकरण के दौर में विद्यार्थी सक्षमीकरण का उद्देश्य लेकर श्री संत गाडगे बाबा हिंदी महाविद्यालय भुसावल कर्म शीलता के पथ पर अग्रसर है विद्यार्थियों में उच्च शिक्षा के साथ-साथ नैतिक चेतना का विकास करना हमारा परम लक्ष्य है हमारा महाविद्यालय अपने पाठ्यक्रम और इष्ट बुनियादी ढांचे के साथ -साथ युवाओं में प्रतियोगी क्षमताओ का निर्माण करता रहा है। ताकि वे अपनी रचनात्मकता और तकनीकी योग्यताओं के बल पर एक सुदृढ़ राष्ट्र का जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

 धन्यवाद!

डॉ. रविकांत परदेशी,

अध्यक्ष, हिंदी सेवा मंडल.

Principal’s message

सम्मानीय अभिभावकों एवं प्यारे
विद्यार्थियों,

 

 हम आप सभी का शैक्षणिक वर्ष 2022 -23 में स्वागत करते हैंl श्री संत गाडगे बाबा हिंदी
महाविद्यालय सभी को आश्वस्त करता है कि हम सुरक्षित एवं उच्च शिक्षा ग्रहण करने
हेतु एक स्वस्थ वातावरण देने के लिए  कृत
संकल्प है। हमारा लक्ष्य  ऐसे
विद्यार्थियों का निर्माण करना है जो कि बदलते परिवेश में आने वाली कठिनाइयों का
सामना करें ,उनका निराकरण
करे, साथ ही  नवोन्मेष के लिए तैयार रहें lनई शिक्षा नीति में शिक्षा का स्तर
बना रहे साथ ही छात्र छात्राओं का शैक्षणिक स्तर तथा सह-शिक्षा मे भागीदारी बनी
रहे और राष्ट्र के लिए जिम्मेदार एवं नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण व्यक्तित्व का
सृजन हो। शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ इससे संबंधित अन्य विभिन्न गतिविधियों में
भी विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़े और वे एक सक्षम कुशल नागरिक बने ।सभी छात्र -छात्राएं
महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं जैसे ज्ञान स्रोत केंद्र ,जिमखाना, राष्ट्रीय सेवा योजना ,सांस्कृतिक गतिविधियां ,स्कॉलरशिप इनका भरपूर लाभ उठाएं ।मैं इस नए वर्ष के लिए आप सभी को
शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।

धन्यवाद!

डॉ. रमेश जोशी                                                                प्राचार्य(श्री संत गाडगे बाबा हिंदी महाविद्यालय भुसावल)